2 लोगों की मौत से टूटी कुंभकर्णी नींद- लगने लगी पुल की रेलिंग

2 लोगों की मौत से टूटी कुंभकर्णी नींद- लगने लगी पुल की रेलिंग

उमरिया। जोहिला पुल पर हादसे में मौत का इंतजार कर रहे प्रशासन ने दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो जाने के बाद नींद से जागते हुए पुल की टूटी रेलिंग का काम शुरू करा दिया है। हादसे में दो लोगों की मौत को लेकर अब नागरिकों द्वारा प्रशासन को लानत मलामत दी जा रही है।

सोमवार को जिला प्रशासन ने जोहिला पुल की चोरी हुई रेलिंग का काम शुरू करा दिया है। प्रशासन की कुंभकर्णी नींद उस समय टूटी है जब जोहिला पुल के ऊपर हुए हादसे में कार सवार पति पत्नी की 100 फुट नीचे गिर कर जान चली गई है। प्रशासन की ओर से शुरू कराए गए काम को लेकर अब लोग अफसरों की खिंचाई करते हुए कह रहे हैं कि प्रशासन को शायद हादसे में लोगों की मौत का ही इंतजार था।


जिसके चलते बीती रात हुई दुर्घटना में 2 लोगों की जान चली जाने के बाद प्रशासन की ओर से पुल पर रेलिंग लगवाने का काम शुरू कराया गया है जबकि इलाके के लोग काफी समय से जनप्रतिनिधियों के अलावा प्रशासन के सामने गुहार लगाते हुए पुल पर रेलिंग लगवाने की डिमांड कर रहे थे। लोगों का कहना है कि अफसरों के भीतर मानवता का बोध नहीं रहा है, जिसके चलते कर्तव्य बोध से विमुख हुए अफसर आम जनमानस की समस्याओं को नजरअंदाज करते हुए हादसे का इंतजार करते रहते हैं।

रिपोर्ट-चंदन श्रीवास, मध्यप्रदेश

Next Story
epmty
epmty
Top