कोतवाल ने बुलाए हिस्ट्रीशीटर- लगवाई हाजिरी और दिलाई शपथ
शामली। कोतवाली क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर को बुलवाकर कोतवाल ने उन्हें रजिस्टर में हाजिरी लगवाई और उन्हें शपथ ग्रहण कराई कि वह किसी भी प्रकार का कोई गैर कानूनी काम नहीं करेंगे और पुलिस की मदद करते हुए इलाके में होने वाले गैर कानूनी कार्यवाही की जानकारी पुलिस को उपलब्ध कराएंगे।
रविवार को थाना कोतवाली के इंस्पेक्टर नेमचंद द्वारा कोतवाली क्षेत्र के उन सभी हिस्ट्रीशीटर को थाने में बुलाया जो अवैध शराब और जुआ, सटटा आदि के अपराधों में जेल जा चुके हैं। ऐसे सभी हिस्ट्रीशीटरों को नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर कोतवाली में बुलाकर उनके साथ बैठक की गई और उन्हें सामाजिक तौर तरीके से समाज के बीच रहने की सीख दी गई। सभी हिस्ट्रीशीटरों की इस दौरान रजिस्टर में हाजिरी लगवाई गई। इस मौके पर कोतवाल नेमचंद ने सभी हिस्ट्रीशीटरों को शपथ ग्रहण कराई कि वह किसी भी तरह का कोई गैर कानूनी काम नहीं करेंगे और इलाके में होने वाले गैर कानूनी कार्य की पुलिस को समुचित जानकारी देंगे। वह एक अच्छा नागरिक बनकर समाज के बीच रहते हुए अपना जीवन यापन करेंगे।