कोलकाता रेप मर्डर डॉक्टरों का पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर धरना-कमिश्नर
कोलकाता। राजधानी के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में महिला ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर के मामले में न्याय की डिमांड कर रहे जूनियर्स डॉक्टरों की ओर से पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर धरना दिया गया है। प्रदर्शन करते हुए धरना दे रहे जूनियर्स डॉक्टर द्वारा पुलिस कमिश्नर के इस्तीफे की डिमांड की गई है।
मंगलवार को राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की महिला ट्रेनी डॉक्टर से रेप और मर्डर के मामले में धरना प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टर ने पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर धावा बोल दिया है। प्रदर्शन करते हुए धरना दे रहे जूनियर डॉक्टर पुलिस आयुक्त विनीत गोयल के इस्तीफा की डिमांड कर रहे हैं। पुलिस हेडक्वार्टर के बाहर प्रदर्शन करते हुए धरना दे रहे जूनियर डॉक्टर इस बात से बुरी तरह खफा है कि जब वह सोमवार को पुलिस हैडक्वाटर लाल बाजार तक रैली निकाल रहे थे और उनके साथ भारी संख्या में आम जनमानस भी शामिल था, लेकिन पुलिस ने तकरीबन आधा किलोमीटर पहले ही बीबी गांगुली स्टेट पर बैरिकेडिंग के रूप में दीवार खड़ी करते हुए रोक लिया था।
रात भर पुलिस की टुकड़ी बैरिकेडिंग के दूसरी तरफ पहरा देते हुए धरना प्रदर्शन करते हुए रैली निकाल रहे डॉक्टरों की गतिविधियों पर ध्यान रख रही थी। डॉक्टरों को रोकने के लिए अपनी किले बंदी करने वाली पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग को जंजीरों से बांधकर और पैड लॉक लगाकर रेलिंग लगाई गई थी।