कोलकाता दुष्कर्म घटना- वामपंथी, तृणमूल कांग्रेस नेताओं से पूछताछ
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में स्नातकोत्तर प्रशिक्षु महिला डॉक्टर के दुष्कर्म और उसकी हत्या मामले की जांच रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गुरुवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की युवा शाखा की नेता मीनाक्षी मुखर्जी से पूछताछ की जबकि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व में आरजी कर मेडिकल काॅलेज अस्पताल में रोगी कल्याण समिति के प्रमुख रहे तृणमूल कांग्रेस के विधायक सुदीप्तो रॉय को तलब किया।
सुश्री मुखर्जी ने साल्ट लेक स्थित सीबीआई के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में जोन से पहले संवाददाताओं से कहा, “हम आरजी कर अस्पताल की पीड़िता के लिए न्याय चाहते हैं। हम महिला चिकित्सक के हत्यारों को सजा दिलाना चाहते हैं और त्वरित न्याय चाहते हैं और इसके लिए मैं यहां सीबीआई कार्यालय में हूं।”
गौरतलब है कि सुश्री मुखर्जी पीड़िता के लिए न्याय की मांग करने वाले आंदोलन में सबसे आगे रही हैं। उन्होंने अपने समर्थकों के साथ 09 अगस्त को आर जी कर अस्पताल के सामने उस समय जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया था, जब पुलिस मृत चिकित्सक का शव ले जा रही थी।
इस बीच ईडी ने आज डॉ. रॉय को तलब किया, जिनके घर और नर्सिंग होम तथा अन्य संपत्ति की पिछले सप्ताह ईडी और सीबीआई दोनों ने तलाशी ली थी। ईडी ने छापेमारी के दौरान उनके मोबाइल और अन्य डिजिटल उपकरण भी जब्त किये थे। ईडी गिरफ्तार किये गये पूर्व अस्पताल प्रमुख संदीप घोष के कार्यकाल के दौरान आर जी कर अस्पताल में कथित वित्तीय अनियमितताओं के धन के लेन-देन की जांच कर रही है। प्राचार्य घोष को हत्या के मामले और मौद्रिक घोटाले दोनों में गिरफ्तार किया गया है।