कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के कप्तान की पत्नी हुई छेड़छाड़ का शिकार

नई दिल्ली। मौजूदा समय में चल रहे आईपीएल 2023 के सत्र में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम की कप्तानी कर रहे नितीश राणा की पत्नी के साथ कीर्ति नगर इलाके में छेड़छाड़ की गई है। कुछ लड़कों ने पीछा करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के कप्तान की पत्नी की गाड़ी में टक्कर भी मारी। लेकिन पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करने की बजाय अपनी आंखें मूंद रखी है।
शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान नितीश राणा की पत्नी सांची मारवाह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन दो बाइक सवारों की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है जिन्होंने उनके साथ राजधानी दिल्ली के कीर्तिनगर इलाके में छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया है।
सांची मारवाह ने लिखा है कि दिल्ली का एक आम दिन। मैं अपना काम खत्म करके घर लौट रही थी। बाइक सवार इन लड़कों ने बार-बार मेरी कार में टक्कर मारी। पता नहीं यह लड़के क्यों मेरा पीछा कर रहे थे? मैंने फोन के माध्यम से दिल्ली पुलिस को अपने साथ हुए इस घटनाक्रम की शिकायत दर्ज कराई है। जब मैं शिकायत कर रही थी तो दिल्ली पुलिस की ओर से मुझे कहा गया है कि अब तो आप घर पर सुरक्षित पहुंच गई हो तो जाने दो। अगली बार नंबर नोट कर लेना। सांची मारवाह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिल्ली पुलिस के ऊपर तंज कसते हुए लिखा है कि हां अगली बार मैं उनका फोन नंबर भी ले लूंगी।