जाने - कब जारी हो सकती है निकाय चुनाव की अधिसूचना
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होने में जहां गुजरात इलेक्शन अड़ंगा बना हुआ हैं, वही अब विधान सभा सत्र के बाद ही अधिसूचना जारी होने के आसार नजर आ रहे हैं।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय के चुनाव संपन्न होने हैं। चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट से लेकर आरक्षण तक की तैयारी लगभग पूरी कर ली है। लेकिन गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी के महत्वपूर्ण नेताओं की चुनाव में प्रचार में डयूटी लगने के कारण स्थानीय निकाय चुनाव में देरी के आसार नजर आ रहे थे। इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने कैबिनेट की मीटिंग में 5 दिसंबर से अनुपूरक बजट पेश करने के लिए विधानसभा सत्र चलाने का निर्णय लिया है। जिसके बाद अब यह लगभग साफ हो गया है कि दिसंबर के दूसरे हफ्ते से पहले यूपी के स्थानीय निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी नहीं हो पाएगी।