रात 12 बजे सांसद का दरवाजा खटखटाया- दिल्ली जाकर नोटिस थमाया

रात 12 बजे सांसद का दरवाजा खटखटाया- दिल्ली जाकर नोटिस थमाया

संभल। शहर की शाही जामा मस्जिद के कोर्ट सर्वे के दौरान हुई हिंसा के मामले में समाजवादी पार्टी के सांसद को पुलिस ने 8 अप्रैल तक पेश होकर उनसे अपने बयान दर्ज करने को कहा है। इसके लिए पुलिस ने आधी रात को समाजवादी पार्टी के सांसद को 24 नवंबर को भडकी हिंसा को लेकर नोटिस दिया है।


बुधवार को पुलिस अधीक्षक कृष्ण बिश्नोई ने बताया है कि समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर पुलिस शहर में हुई हिंसा के मामले में नोटिस देने को पहुंची थी, लेकिन मंगलवार की देर शाम सपा सांसद अपने आवास पर नहीं मिले थे। इस दौरान पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में पता चला कि सांसद परिवार समेत राजधानी दिल्ली में है।

उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क के दिल्ली होने का पता चलने पर SIT की टीम को नोटिस देने के लिए राजधानी दिल्ली भेजा गया।

राजधानी दिल्ली पहुंची SIT की टीम ने समाजवादी पार्टी के सांसद को उनके आवास पर 35 ए नोटिस तामील कराया है और उन्हें 8 अप्रैल तक अपने बयान दर्ज कराने को कहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top