दो पक्षों में हुए संघर्ष में चले चाकू छुरियां - एक की मौत कई हुए जख्मी

दो पक्षों में हुए संघर्ष में चले चाकू छुरियां - एक की मौत कई हुए जख्मी

खतौली। मामूली सी बात को लेकर दो पक्षों के बीच हुए विवाद को लेकर जमकर संघर्ष हुआ। इस खूनी वारदात में चाकू छुरियों का इस्तेमाल करते हुए एक दूसरे को मौत की नींद सुलाने की कोशिश की गई। संघर्ष में जख्मी हुए एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है। घायल हुए अन्य लोगों का इलाज चल रहा है।

खतौली थाना क्षेत्र के गांव पुट्ठा में बृहस्पतिवार की देर रात दो पक्षों के बीच मामूली सी बात को लेकर हुए संघर्ष में एक दूसरे के सामने आकर डटे लोगों में जमकर चाकू छुरियों का इस्तेमाल किया गया। संघर्ष की यह वारदात उस समय हुई जब गांव पुट्ठा का रहने वाला अशोक कुमार पुत्र शेर सिंह अपनी बेटी सीमा की शादी को लेकर परिजनों के साथ घर के भीतर बातचीत कर रहा था। आरोप है कि उसी समय गांव का ही रहने वाला अमरीश पुत्र दयाराम अपने तकरीबन दर्जनभर लोगों के साथ उसके घर के भीतर घुस आया और गाली गलौज करते हुए मारपीट पर आमादा हो गया।

गाली गलौज कर रहे लोगों का जब विरोध किया गया तो उन्होंने लाठी डंडे एवं चाकू छुरियों के साथ अशोक कुमार एवं उसके परिजनों पर हमला बोल दिया। जिसके चलते दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर लाठी डंडों से प्रहार किए गए। संघर्ष की इस वारदात से गांव में अफरा तफरी मच गई। कुछ लोगों द्वारा दी गई सूचना के बाद खतौली कोतवाली पुलिस गांव में पहुंची और हस्तक्षेप करते हुए संघर्ष की इस वारदात को शांत कराया।

संघर्ष की इस वारदात में जख्मी हुए अशोक कुमार एवं श्याम कुमार समेत अन्य घायलों को पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुक्रवार की सवेरे श्याम कुमार की मौत होने की जानकारी मिल रही है। संघर्ष की इस वारदात में घायल हुए अन्य लोगों का अभी हॉस्पिटल में ट्रीटमेंट चल रहा है। पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस जांच के बाद कार्यवाही करने की बात कह रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top