पतंग के मांझे ने लगा दिए मेट्रो की रफ्तार पर ब्रेक- 40 मिनट तक ठप..

पतंग के मांझे ने लगा दिए मेट्रो की रफ्तार पर ब्रेक- 40 मिनट तक ठप..

लखनऊ। लोगों की जिंदगी के लिए एक बड़ा खतरा बन चुके पतंग उड़ाने के मांझे ने मेट्रो की रफ्तार पर भी पूरी तरह से ब्रेक लगा दिए। तकरीबन 40 मिनट तक मेट्रो का संचालन बंद रहने से चारों तरफ हड़कंप मच गया।

राजधानी लखनऊ में बसंत पंचमी के मौके पर की जा रही पतंग बाजी ने मेट्रो पैसेंजर को बुरी तरह से मुसीबत में डाल दिया। आसमान में उड़ाई जा रही पतंग के कटने के बाद नीचे लटका उसका मांझा मेट्रो ट्रेन के ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन में उलझ गया। जिससे बिजली आपूर्ति कब हो गई और एयरपोर्ट की तरफ जा रही मेट्रो के पहिए वहीं पर रुक गए।

चारबाग रैंप के पास गाड़ी के खड़ी हो जाने से पैसेंजर में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट जाने वाली अप लाइन का संचालन ठप हो जाने के तकरीबन 40 मिनट बाद हरकत में आयें मेट्रो प्रशासन ने दूसरी लाइन से संचालन शुरू कराया।

मेट्रो प्रवक्ता की ओर से इस मामले को लेकर जारी किए गए बयान में कहा गया है कि परिचालन बंद नहीं किया गया था।

Next Story
epmty
epmty
Top