किसान आंदोलनः बीजेपी के तीन प्रत्याशियों का चुनाव लड़ने से इंकार
होशियारपुर। कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को आज झटका लगा जब इसके तीन प्रत्याशियों ने पंजाब के होशियारपुर में टांडा नगर पंचायत चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया और पार्टी छोड़ने की भी घोषणा कर दी।
पंजाब के आठ नगर निगमों और 109 नगर परिषदों व पंचायतों के चुनाव के लिए मतदान 14 फरवरी को होने वाला है। भाजपा के बलजीत सिंह (वार्ड क्रमांक आठ से प्रत्याशी), उनकी पत्नी जसविंदर कौर (वार्ड क्रमांक सात से प्रत्याशी) और गुरप्रीत सिंह (वार्ड क्रमांक चार से प्रत्याशी) ने टांडा में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में चुनाव न लड़ने और पार्टी छोड़ने की घोषणा की, जिसमें तीन किसान जत्थेबंदियों के नेता भी थे।
उन्होंने कहा कि वह भाजपा की 'गलत' नीतियों को पहचान गये हैं। उन्होंने किसानों के प्रति केंद्र की भाजपा नीत सरकार के रवैये की आलोचना की और पिछले ढाई महीने से दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले किसानों को श्रद्धांजलि दी। पत्रकार सम्मेलन में किसान मजदूर संघर्ष समिति के अध्यक्ष परमजीत सिंह, लोक इंकलाब मंच के हरदीप खुडा और दोआबा किसान कमैटी के नेता प्रीतपाल सिंह गोराया मौजूद थे। बाद में भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव मिन्हास ने इस संवाददाता से बातचीत में आरोप लगाया कि कांग्रेस भाजपा प्रत्याशियों को चुनाव न लड़ने के लिए मजबूर कर रही है।
वार्ता