सिखों को लेकर की गई टिप्पणी पर घिरी किरण बेदी ने मांगी माफी
नई दिल्ली। पूर्व आईपीएस अधिकारी और मौजूदा समय में पुडुचेरी के उपराज्यपाल सिखों को लेकर की गई एक मजाकिया टिप्पणी के बाद जब चौतरफा घिर गई तो विवाद बढ़ने पर लेफ्टिनेंट गवर्नर ने इस मसले पर माफी मांग कर अपना पीछा छुड़ाना बेहतर समझा।
दरअसल पूर्व आईपीएस अधिकारी और मौजूदा समय में पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने सोमवार को चेन्नई में एक पुस्तक के विमोचन के दौरान 12.00 बजे वाला एक जोक सिख समुदाय को लेकर बोल दिया था। लेफ्टिनेंट गवर्नर के जोक वाला यह वीडियो तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पंजाब के भीतर फिलहाल सत्ता संभाल रही आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे को हाथों हाथ रखते हुए उपराज्यपाल किरण बेदी के ऊपर हल्ला बोल कर दिया। आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया कि उपराज्यपाल किरण बेदी की यह टिप्पणी सिख समुदाय के लोगों का मजाक उड़ाने जैसा है और यह शर्मिंदा करने वाली बात है।
आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रभारी जरनैल सिंह की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया कि मुगल जब इस देश को लूट रहे थे और महिलाओं का अपहरण किया जा रहा था, तब सिख समुदाय ने आगे आते हुए उनके साथ महिलाओं के मान सम्मान की लड़ाई लड़ी थी और बहनों एवं बेटियों को बचाने का काम किया था। 12.00 बजे का समय मुगलों पर हमला करने का था, यह हमारा इतिहास है। आम आदमी पार्टी ने कहा है कि हमें आज ऐसे नेताओं पर शर्म आती है जो सिखों का मजाक बनाते हैं।
हालांकि उपराज्यपाल के मजाक पर बढे विवाद के बाद लेफ्टिनेंट गवर्नर ने इस मामले पर माफी मांग कर विवाद को रफा-दफा करने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा है कि मैं सिख समुदाय का बहुत सम्मान करती हूं। मैं स्वयं गुरु नानक देव जी महाराज की भक्त हूं। मैंने जो कुछ भी कहा था उसे गलत तरीके से नहीं समझा जाए। मैं सेवा और दयालुता में यकीन रखती हूं। इसलिए मेरी मंशा पर किसी भी तरह का संदेह नहीं रखें। मैं एक बार फिर से माफी मांगती हूं।