डॉक्टरों ने एक मरीज के सीने से पांच फुट लम्बा बाँस निकाला

डॉक्टरों ने एक मरीज के सीने से पांच फुट लम्बा बाँस निकाला

भुवनेश्वर। कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (केआईएमएस) के डॉक्टरों ने एक 40 वर्षीय व्यक्ति के सीने में घुसा हुआ पांच फीट लंबा बांस निकाला है।

मरीज को गिरने के कारण गंभीर चोट लग गयी थी जिसमें बांस का खंभा उसकी छाती में घुस गया था।

तपन परिदा (40), पुरी के चंदनपुर ब्लॉक के तलजंगा का निवासी है जिसे 28 अक्टूबर को अस्पताल लाया गया था,वहां उसका तुरंत उपचार शुरू हो गया था। वह जीवन और मृत्यु के बीच झूल रहा था, क्योंकि पांच फुट लंबा उसकी छाती में घुस गया था और गर्दन के पीछे से निकल रहा था। वह अपना एक हाथ नहीं हिला पा रहा था।

सर्जरी विभाग के डॉ प्राण सिंह पुजारी के नेतृत्व में विशेषज्ञों की छह सदस्यीय सर्जिकल टीम ने सर्जरी में अत्याधुनिक प्रक्रियाओं और जटिल तरीकों का उपयोग करते लगभग चार घंटे तक उनका ऑपरेशन किया। इस टीम में एनेस्थीसिया विशेषज्ञ डॉ संजय कुमार बेहरा भी शामिल थे।

परिवार के सदस्यों ने कहा कि साइपन के पास तपन अपने धान के खेत के करीब जल स्तर का निरीक्षण कर रहा था कि वह अपने खेत से लगभग 15 फुट नीचे एक बांस पर गिर गया और बांस का टुकड़ा उसकी छाती में घुस गया।

डॉ पुजारी ने कहा कि तपन के ठीक होने की पूरी प्रक्रिया में लगभग तीन से छह महीने का समय लगेगा क्योंकि वह गंभीर स्थिति में था।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top