एक करोड़ की फिरौती के लिए बच्चे का किया अपहरण - एनकाउंटर में हुआ ढेर

चंडीगढ़। जल्दी मालामाल होने के चक्कर में 7 साल के बच्चे का अपहरण कर एक करोड़ की फिरौती मांगना बदमाशों के लिए भारी पड़ गया। पुलिस ने एनकाउंटर में एक बदमाश को ढेर करते हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है।
गौरतलब है कि पंजाब के खन्ना के गांव सीहां दौद में बीती 12 मार्च को जसप्रीत सिंह व उसके दो साथियों हरप्रीत सिंह और रवि भिंडर ने सीहां दौद गांव के ही रहने वाले 7 साल के बच्चे भवकीरत सिंह का अपहरण कर लिया था। बताया जाता है कि इन बदमाशों ने भवकीरत सिंह को छोड़ने की एवज में उसके दादा गुरजंट सिंह से एक करोड रुपए की फिरौती की मांग की थी। गुरजंट सिंह ने फिरौती न देकर इसकी सूचना पुलिस को दी दी।
पुलिस ने सूचना मिलने के बाद अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी। बताया जाता है कि इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि बच्चे का अपहरण करने वाले बदमाश नाभा रोड पर मांडौढ गांव के पास है । इस सूचना के बाद कई थानों की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बदमाशों को घेर लिया। बताया जाता है कि खुद घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस एनकाउंटर में जहां एक बदमाश जसप्रीत सिंह मुठभेड़ में मारा गया वहीं उसके दोनों साथी हरप्रीत सिंह और रवि भिंडर निवासी अमरगढ़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इस एनकाउंटर में पुलिस ने अपहरण किए गए बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। इस एनकाउंटर में कांस्टेबल रूपिंदर सिंह और होमगार्ड शिवजी गिरी व बलजिंदर सिंह भी घायल हुए हैं। एक करोड़ की फिरौती के किए गए अपहरण को सकुशल बरामद करने पर आला अफसरो ने पुलिस टीम को 10 लाख रुपए का नगद इनाम देने और प्रमोशन देने की घोषणा की है।