खतौली उपचुनाव एक दो तीन और मदन भैया आगे-राजकुमारी पीछे
मुजफ्फरनगर। जिला मुख्यालय पर स्थित नवीन मंडी स्थल पर हो रही खतौली विधानसभा उपचुनाव की मतगणना में अभी तक की स्थिति सपा रालोद आसपा गठबंधन के पक्ष में रही है। जिसके चलते गठबंधन के उम्मीदवार पहले और दूसरे राउंड के बाद तीसरे दौर में भी आगे चल रहे हैं। फिलहाल मदन भैया 4843 वोटों की बढ़त अपने प्रतिद्वंदी के ऊपर बना चुके हैं।
बृहस्पतिवार की सवेरे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिला मुख्यालय के नवीन मंडी स्थल पर आरंभ हुई खतौली विधानसभा उप चुनाव की मतगणना को लेकर जनपद मुजफ्फरनगर के साथ साथ समूचे उत्तर प्रदेश की निगाहें लगी हुई है।
क्योंकि जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली विधान सभा सीट के उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ओर से एक बार फिर से 2 साल की सजा पाए मौजूदा एमएलए विक्रम सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी को टिकट देकर मैदान में उतारा गया है। इससे पहले दो बार विक्रम सैनी इस सीट से विधायक निर्वाचित हो चुके है।