CBI द्वारा की गई गिरफ्तारी के बाद बिगड़ी केजरीवाल की तबीयत

CBI द्वारा की गई गिरफ्तारी के बाद बिगड़ी केजरीवाल की तबीयत

नई दिल्ली। कथित शराब घोटाला मामले में सीबीआई की ओर से की गई गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत बिगड़ गई है, जिसके चलते तुरंत सुनवाई को रोकते हुए केजरीवाल को अलग रूम में शिफ्ट किया गया है।

बुधवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो द्वारा शराब घोटाला मामले में की गई मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तबीयत गिरफ्तारी के बाद बिगड़ गई है। गिरफ्तार किए गए अरविंद केजरीवाल को जिस समय सीबीआई द्वारा ट्रायल कोर्ट में पेश किया गया था तो कोर्ट में हो रही सुनवाई के दौरान केजरीवाल का शुगर लेवल गिर गया। जानकारी मिलते ही अदालत की ओर से तुरंत सुनवाई रोकते हुए केजरीवाल को अलग कमरे में शिफ्ट कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को की गई गिरफ्तारी से पहले सीबीआई द्वारा 25 जून की देर रात तिहाड़ जेल पहुंचकर दिल्ली की शराब नीति मामले में भ्रष्टाचार को लेकर अरविंद केजरीवाल से पूछताछ की गई थी, जिसके चलते उसी समय से उम्मीद लगाई जा रही थी कि बुधवार को जिस समय अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा तो उसी दौरान सीबीआई द्वारा केजरीवाल की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को सीबीआई द्वारा की गई गिरफ्तारी से पहले प्रवर्तन निदेशालय द्वारा शराब नीति में मनी लांड्रिंग के मामले को लेकर अरविंद केजरीवाल को इसी महीने की 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था। ईडी द्वारा की गई अरेस्टिंग के बाद से अरविंद केजरीवाल राजधानी दिल्ली की तिहाड़ जेल के भीतर 87 दिनों से बंद है।

Next Story
epmty
epmty
Top