केजरीवाल ने चिट्ठी भेजकर ईडी से पूछा- मैं संदिग्ध हूं अथवा गवाह?

केजरीवाल ने चिट्ठी भेजकर ईडी से पूछा- मैं संदिग्ध हूं अथवा गवाह?

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कथित शराब नीति घोटाला मामले में पूछताछ के लिए बुलाए गए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होने के बजाए ईडी को चिट्ठी भेजकर समन वापस लेने की बात कहते हुए जांच एजेंसी से सवाल किया है कि आपने मुझे भेजें समन में यह नहीं बताया है कि मैं संदिग्ध हूं अथवा गवाह?

बृहस्पतिवार को राजधानी दिल्ली में कथित शराब नीति घोटाला मामले में जांच के लिए बुलाए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए हैं।

उल्टे केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय को चिट्ठी भेजकर समन वापस लेने की बात कहते हुए जांच एजेंसी से सवाल करते हुए पूछा है कि आपने मुझे भेजे समन में यह नहीं बताया है कि मैं संदिग्ध हूं अथवा गवाह?

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के ईडी के सामने पेश नहीं होने के बाद अब जानकारी मिल रही है कि जांच एजेंसी सीएम केजरीवाल को नया समन जारी कर सकती है। बृहस्पतिवार को अरविंद केजरीवाल जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए हैं और उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय को भेजे जवाब में नोटिस को गैर कानूनी एवं राजनीति से प्रेरित बताया है। मुख्यमंत्री अपने घर से मध्य प्रदेश जाने के लिए दोपहर से थोड़ा पहले एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए थे।

Next Story
epmty
epmty
Top