7 वें समन को भी दरकिनार कर केजरीवाल का ED के समक्ष पेश होने से इंकार

7 वें समन को भी दरकिनार कर केजरीवाल का ED के समक्ष पेश होने से इंकार

नई दिल्ली। शराब नीति घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से भेजे गए सातवें समन को भी दरकिनार करते हुए अरविंद केजरीवाल ने ईडी के समक्ष पेश होने से इनकार कर दिया है। केजरीवाल एक दो बार नहीं बल्कि सात बार ऐसा किया है जब वह प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश नहीं हो रहे हैं।

राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आज सोमवार को भी प्रवर्तन निदेशालय के सामने राजधानी दिल्ली में होना बताए जा रहे कथित शराब नीति घोटाला मामले में पेश नहीं होंगे।

आम आदमी पार्टी की ओर से कहा गया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज सोमवार को पूछताछ के लिए ईडी के पास नहीं जाएंगे, क्योंकि यह मामला अदालत में है और कोर्ट द्वारा अगली सुनवाई 16 मार्च को की जानी है।

आम आदमी पार्टी का कहना है कि प्रवर्तन निदेशालय को रोजाना समन भेजने के बजाय अदालत के फैसले का इंतजार करना चाहिए। आम आदमी पार्टी ने हुंकार भरते हुए कहा है कि हम किन्हीं भी हालातों में गठबंधन को छोड़ने वाले नहीं है, इसलिए भाजपा एवं मोदी सरकार को इस तरह से आम आदमी पार्टी के ऊपर दबाव नहीं बनना चाहिए।

Next Story
epmty
epmty
Top