केजरीवाल को जेल भेजे जाने की आशंका- बोले मोदी में रुकने वाला नहीं

केजरीवाल को जेल भेजे जाने की आशंका- बोले मोदी में रुकने वाला नहीं

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताते हुए चुनावी सभा में कहा है कि हो सकता है चुनाव नतीजे के दिन वह जेल के भीतर दिखाई दें। लेकिन केवल मेरे शरीर को गिरफ्तार किया जा सकता है, मेरी सोच को नहीं।

बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय की ओर से जारी किए गए समन को दरकिनार करते हुए मध्य प्रदेश के सिंगरौली में आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी रानी अग्रवाल के समर्थन में अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत सिंह मान के साथ रोड शो करने के बाद आयोजित की गई सभा को संबोधित किया।

इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उन्हें हर दिन गिरफ्तार करने की धमकी दी जाती है। लेकिन होने पता होना चाहिए कि वह केवल मेरे शरीर को गिरफ्तार कर सकते हैं परंतु मेरी सोच को कैसे गिरफ्तार करेंगे। हजारों लाखों केजरीवाल है उन्हें कैसे गिरफ्तार किया जाएगा?

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले राजधानी दिल्ली को घोटाले की जननी माना जाता था। लेकिन आज दिल्ली को अच्छे स्कूल, अस्पताल एवं बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा की चर्चा की वजह से जाना पहचाना जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे तो उन्हें पता नहीं कि उस समय वह जेल के भीतर होंगे अथवा बाहर?

उन्होंने कहा कि सिंगरौली से बात शुरू होगी और फिर पूरे मध्य प्रदेश में। पहले की तरह जैसे दिल्ली और पंजाब के लोगों ने चमत्कार करके दिखाया है वैसे ही मध्य प्रदेश के लोग भी चमत्कार करते हुए आम आदमी पार्टी को सत्ता की कुर्सी तक पहुंचाएंगे।

उधर छत्तीसगढ़ के कांकेर में आयोजित की गई जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली का नाम लेते हुए कहा है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनका एक्शन जारी रहेगा। भले ही उन्हें इस कार्यवाही को लेकर मुझे कितनी भी गालियां क्यों न दी जाए, परंतु वह कार्यवाही करते रहेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top