पेट्रोल पंप पर कावड़ियों का तांडव- तोड़फोड़ कर चटकाए शीशे कंप्यूटर
मुजफ्फरनगर। साफ सफाई बरतने की बात को लेकर हुए छोटे से विवाद में उग्र हुए कांवड़ियों ने पेट्रोल पंप पर जमकर तांडव मचाया। आम की गुठली मौके पर फेंकने से मना करने पर हुए विवाद में कावड़ियों ने पेट्रोल पंप पर जमकर तोड़फोड़ की और शीशे एवं कंप्यूटर तोड़ दिए। कर्मचारी के साथ मारपीट करते हुए उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया।
श्रावण मास की 22 जुलाई से विधिवत शुरू हुई कांवड़ यात्रा में अब छोटी-छोटी सी बातों को लेकर कांवड़ियों के उग्र होने के मामले सामने आ रहे हैं। जनपद मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव बेगराजपुर स्थित हाईवे- 58 पर स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर आम की गुठली फेंकने से मना करने को लेकर हुए विवाद में कांवड़ियों ने जमकर तांडव मचाते हुए पेट्रोल पंप पर अपना नजला उतारा।
आम की गुठली फेंकने से मना करने वाले कर्मचारी की कांवड़ियों द्वारा लाठी डंडों से पिटाई की गई, जिससे वह लहू लुहान हो गया। उग्र हुए कांवड़ियों को देखकर किसी भी व्यक्ति की भी हिम्मत पीट रहे पेट्रोल कमी को बचाने की नहीं हुई। कांवड़ियों ने पेट्रोल पंप पर अपना नजला उतारते हुए जमकर तोड़फोड़ की और वहां लगे शीशे एवं कंप्यूटर तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिए।
मामले की जानकारी मिलने के बाद फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे सीओ खतौली एवं मंसूरपुर थाना अध्यक्ष ने किसी तरह उग्र हुए कांवड़ियों को समझा-बुझाकर शांत किया। किसी तरह की कोई कार्यवाही नहीं हो जाए इसे ध्यान में रखते हुए कांवड़ियां तुरंत ही मौके से कूच करते हुए अपनी मंजिल की तरफ बढ़ गए।
उल्लेखनीय है की कावड़ यात्रा में साफ सफाई का विशेष महत्व होता है मौजूदा समय में कावड़ियों का रेल गंगाजल लेकर अपनी मंजिल की तरफ बढ़ रहा है थकान होने की वजह से कावड़ यह खाली स्थान देखकर विभिन्न स्थानों पर बैठ जाते हैं ऐसे हालातो में यदि मौके पर साफ सफाई नहीं होगी तो वह किस तरह से उक्त स्थान पर बैठ पाएंगे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए पेट्रोल पंप कर्मी ने वहां पर बैठकर आम खा रहे कावड़ियों को गुठली और छिलके वही फेंकने से मना कर दिया था। समझदारी की यह बात कांवड़ियों को नागवार गुजरी और उन्होंने कर्मचारी पर हमला करते हुए पेट्रोल पंप पर तोड़फोड़ कर दी।