कावड़िए की दिल का दौरा पड़ने से हुई मौत, फफक-फफक रोया चाचा
मेरठ। हरिद्वार से गंगाजल लेने गए एक कावड़िए की दौराला में पहुंचते ही दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। परिजन मेरठ पहुंचकर अपने परिवार के सदस्य के शव को लेकर अपने गांव चले गए।
मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे बुलंदशहर के स्याना क्षेत्र के मोहन नगर गांव के रहने वाले 28 वर्षीय सौरभ वर्मा अपने चाचा मूलचंद शर्मा के साथ जैसे ही बुधवार दोपहर दौराला पहुंचे तो इसी बीच सौरभ शर्मा को चक्कर आने लगे। चक्कर आने के बाद सौरभ शर्मा वहीं गिर पड़े, जहां से कावड़िए सौरभ शर्मा को सीएचसी दौराला ले जाया गया। कावड़िए की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
डॉक्टर ने बताया कि सौरभ शर्मा की दिल का दौरा पड़ने की वजह से मौत हो गई है। कावड़िए सौरभ शर्मा की मौत होने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया। भतीजे की मौत होने से चाचा मूलचंद शर्मा रोने लगे और परिवार को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर मेरठ पहुंचे परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी और पोस्टमार्टम करने से इंकार किया, इसके बाद पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।