तालाब में नहा रहे कांवड़ियों की पिटाई- PAC ने बरसाए शिव भक्तों पर डंडे
बाराबंकी। कांवड़ में पवित्र गंगाजल लेकर जा रहे कांवड़ियों की पीएसी के जवानों ने उस समय बुरी तरह से पिटाई कर दी, जब वह गर्मी से छुटकारा पाने के लिए एक तालाब के भीतर नहाने के लिए घुस गए थे। तालाब में नहा रहे कावड़ियों की पीएसी के जवानों ने पानी से निकालकर डंडे से पिटाई की। अब पुलिस ने अपनी सफाई में कहा है कि जिन युवको की पिटाई की गई है वह नशे की हालत में थे और वीडियो भी एडिट किया गया है।
दरअसल शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है, जिसे बाराबंकी के थाना रामनगर क्षेत्र के अभरण तालाब के पास हुई कांवड़ियों की पिटाई का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई दे रहा है कि भगवा पहने हुए कुछ युवक तालाब के भीतर नहा रहे हैं। अन्य कांवड़िया भी पास में ही मौजूद सीढियों के ऊपर खड़े हुए हैं। इसी दौरान मौके पर पहुंचे पीएसी के जवान तालाब में नहा रहे युवकों के ऊपर डंडे बरसाने शुरू कर देते हैं।
पीएसी के जवानों ने कांवड़ियों को पानी से बाहर खींचकर उनके मुंह पर तमाचे बजाएं और बाहर खींचकर डंडे से पिटाई की। ऊपर सीढ़ियों पर खड़े कांवड़ियों पर भी पीएसी के जवानों ने कोई रहम नहीं की बल्कि उन्हें भी पकड़ कर पीएसी के जवानों ने पीटा। कांवड़ियों की पिटाई के बाद मौके पर जमा हुए अन्य लोगों ने पाक की इस कार्यवाही पर गहरी नाराजगी जताई और घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही चक्करघिन्नी बनी पुलिस ने अब सोशल मीडिया पर पोस्ट करके दी अपनी सफाई में कहा है कि कुछ श्रद्धालु नवयुवक तालाब में सुरक्षा के लिए लगाई गई बेरीकेटिंग को बार-बार पार करते हुए गहरे पानी में जाने की कोशिश कर रहे थे।
सुरक्षा में लगी पीएसी के जवानों ने जब उन्हें समझा बूझकर रोकने की कोशिश की तो आरोपी युवक रुकने की बजाए आगे बढ़ते रहे। पुलिस का आरोप है कि वह युवक नशे की हालत में थे और पीएसी के जवानों के समझाने पर भी वह नहीं माने। पीएसी के जवानों को ही पानी के अंदर से उन्हें खींचकर बाहर निकालना पड़ा।