दिल्ली मेट्रो में अब कांवड़ियों का धमाल- भोलेनाथ के गाने पर जमकर..
नई दिल्ली। अपनी खासियत के स्थान पर अब भीतर होने वाली अजीबोगरीब घटनाओं को लेकर दिल्ली मेट्रो ट्रेन चर्चा बटोर रही है। अब मेट्रो ट्रेन में कांवड़ियों के धमाल का वीडियो वायरल हो रहा है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वायरल वीडियो में भोलेनाथ के गाने पर कांवड़िए जमकर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल श्रावण मास की शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रा-2023 का भी प्रशासनिक तौर का विधिवत रूप से आगाज हो चुका है। हालांकि श्रावण मास के पहले से ही लंबी दूरी के कांवड़ियों ने हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर अपनी मंजिल की तरफ बढ़ना शुरू कर दिया था। लेकिन श्रावण मास की शुरुआत के साथ कांवड़ियों ने हरिद्वार के लिए कूच करना शुरू कर दिया है।
गंगाजल लेने के लिए तीर्थ नगरी हरिद्वार जा रहे कांवरियों ने जब मेट्रो ट्रेन में सफर किया तो इस दौरान बजाए गए भोलेनाथ के गाने पर कांवड़ियों ने जमकर नृत्य किया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि भगवा पोशाक पहने शिवभक्त भगवान भोलेनाथ के गाने पर जमकर के थिरक रहे हैं और सीटों पर बैठे अन्य लोग कांवडियों के नृत्य के जलवों का आनंद ले रहे है।