जलाभिषेक को जा रहे कांवड़ियों को वाहन ने रौंदा- एक कांवड़िए की मौत
सीतापुर। श्रावण मास के तीसरे सोमवार के मौके पर भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करने के लिए पैदल यात्रा करते हुए जा रहे श्रद्धालुओं को सड़क पर फर्राटा भर रहे वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में किशोरी कावड़ियां की मौत हो गई है। तीन कांवड़ियों को गंभीर हालत के चलते ड्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।
श्रावण मास के तीसरे सोमवार के मौके पर कोतवाली महमूदाबाद थाना क्षेत्र के जयरामपुर गांव के पास से होकर कांवड़ियों का पैदल जत्था गुजर रहा था। इसी दौरान सड़क पर फर्राटा भरते हुए आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने कांवड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर बुरी तरह से भगदड़ मच गई।
तेज रफ्तार से दौड़ रहा वाहन कांवड़ियों को रौंदते हुए मौके से फरार हो गया। इस दौरान 17 वर्षीय नेहा पुत्री विनोद जो गंगाजल लेकर जा रहे कांवड़ियों के साथ पैदल चल रही थी, वह तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर मौत का निवाला बन गई है।
इस हादसे में जख्मी हुए 15 वर्षीय अरुण पुत्र पप्पू, 18 वर्षीय रजनी पुत्री सोनू और 17 वर्षीय संजना पुत्री राजेश को गंभीर हालत के चलते ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया है।