श्रावण मास की कांवड़ यात्रा 2024- 27 जुलाई से 2 अगस्त तक स्कूल बंद
हरिद्वार। आरंभ हो चुकी श्रावण मास की कांवड़ यात्रा- 2024 को लेकर जिला अधिकारी की ओर से आगामी 27 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद करने का आदेश जारी किया गया है।
जिलाधिकारी धीरज सिंह गब्र्याल की ओर से जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत जनपद के कक्षा 1 से लेकर कक्षा 12 तक के स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र 27 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक बंद रहेंगे।
जिलाधिकारी की ओर से जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि जनपद हरिद्वार में श्रावण कांवड़ मेला 2024 की अवधि 22 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक निर्धारित की गई है। मौजूदा समय में जनपद में श्रावण कांवड़ पर मेला प्रारंभ होने के बाद दिन प्रतिदिन कांवड़ियों का आवागमन जनपद में बढ़ने तथा सड़क मार्गों पर काफी भीड़ होने के कारण जिला प्रशासन द्वारा आने वाले दिनों में कांवड़ियों के आने के मददेनजर रास्ते बंद करने के अलावा रूट डायवर्ट कर दिए जाएंगे।
कांवड़ मेले के दौरान दिन प्रतिदिन कांवड़ियों की बढ़ती भीड़ के कारण आवागमन में होने वाली दिक्कतों के मददेनजर स्कूल आने जाने में छात्र-छात्राओं को होने वाली कठिनाई को दृष्टिगत रखते हुए जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के साथ आंगनवाड़ी केंद्र 27 जुलाई से लेकर 2 अगस्त तक बंद रहेंगे। उन्होंने इन निर्देशों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।