कानपुर हिंसा के आरोपी मुख्तार बाबा के स्वीट हाउस के सैंपल फेल
कानपुर। महानगर में एनआरसी को लेकर भड़की हिंसा के मुख्य आरोपी और फाईनेंसर रहे मुख्तार बाबा के ऊपर अब खाद्य पदार्थों में मिलावट का मुकदमा भी दर्ज किया गया है। बाबा स्वीट हाउस के खाद्य विभाग द्वारा लिए गए 4 सैंपल फेल हो गए हैं। हिंसा के फाईनेंसर के स्वीट हाउस में बेची जाने वाली सोहन पपड़ी, दही एवं बेसन में मिलावट मिली है। अब एडीएम सिटी की अदालत में मुख्तार बाबा के खिलाफ खाद्य पदार्थो में मिलावट का मुकदमा भी दर्ज होगा।
दरअसल वर्ष 2022 की 3 जून को कानपुर में एनआरसी के विरोध में निकाले गए जुलूस के दौरान भड़की हिंसा के मुख्य आरोपी मुख्तार बाबा के बेकन गंज स्थित शत्रु संपत्ति पर चलने वाले बिरयानी एवं स्वीट हाउस से खाद्य विभाग द्वारा चार नमूने लिए गए थे। शत्रु संपत्ति कस्टोडियन के आदेश पर प्रशासन ने मुख्तार बाबा के बिरयापी हाऊस को सील करते हुए शत्रु संपत्ति के ऊपर कब्जा ले लिया था।
3 महीने पहले सहायक खाद्य आयुक्त विजय प्रताप सिंह की अगुवाई में बाबा स्वीट हाउस से दही, बेसन, सोहन पपड़ी समेत 8 सैंपल लिए गए थे। जिन्हें प्रयोगशाला में भेजा गया था। अब आई उनकी जांच रिपोर्ट में चॉकलेट पेस्ट्री, खोया घी एवं खोया की मिठाई के नमूने पास हुए मिले हैं। जबकि बेसन, दही, सोहन पापड़ी एवं काजू बर्फी के सैंपल फेल हो गए हैं। एडीएम सिटी राजेश कुमार के मुताबिक शत्रु संपत्ति सील करते समय लिए गए बाबा स्वीट हाउस के 4 सैंपल फेल मिले हैं।