कंगना ने दिखाई बीजेपी सांसद होने की हनक- ना खुद अदालत पहुंची और..
आगरा। किसान आंदोलन के दौरान किसानों को बलात्कारी कहते हुए कई बड़े आरोप लगाने के मामले में हुई सुनवाई के दौरान भारतीय जनता पार्टी की सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत कोर्ट में पेश नहीं हुई है और ना ही एक्ट्रेस की तरफ से कोई वकील अदालत में पहुंचा है। कोर्ट ने मामले को लेकर अब 12 दिसंबर की तिथि निर्धारित की है।
बृहस्पतिवार को फिल्म अभिनेत्री एवं भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत के खिलाफ किसानों को लेकर की गई विवादित टिप्पणी के मामले में अदालत में दर्ज वाद के सिलसिले में सुनवाई की गई। पिछली तारीख पर अदालत की ओर से भाजपा सांसद को नोटिस जारी करते हुए कोर्ट में पेश होने को कहा गया था, जिसके चलते कंगना रनौत के आज अदालत में पेश होने की उम्मीद की जा रही थी। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की संसद कंगना रनौत ना तो खुद अदालत में पेश हुई और ना ही कोर्ट में अपने वकील को भेजा। अब अदालत की ओर से इस मामले को लेकर 12 दिसंबर की तिथि निर्धारित की गई है।
उल्लेखनीय है कि इसी साल की 24 अगस्त को दिए गए इंटरव्यू में बीजेपी सांसद ने कहा था कि किसान आंदोलन के दौरान रेप और मर्डर की घटनाएं अंजाम दी गई है। यदि केंद्र सरकार की ओर से तीन कृषि बिलों की वापसी नहीं की गई होती तो आंदोलन कर रहे किसानों की लंबी प्लानिंग थी।
इस मामले को लेकर राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमाशंकर शर्मा ने एमपी एमएलए कोर्ट में 11 दिसंबर को याचिका दाखिल करते हुए आरोप लगाया था कि कंगना रनौत ने धरने पर बैठे लाखों किसानों पर अभद्र टिप्पणी करते हुए उनका अपमान किया है। इसलिए कंगना रनौत पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलाया जाना चाहिए।