कंगना रनौत को मिला करणी सेना का समर्थन, फूंका शिवसेना का पुतला

कंगना रनौत को मिला करणी सेना का समर्थन, फूंका शिवसेना का पुतला

मुम्बई कंगना रनौत और संजय राउत के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है। इसी बीच नौ सितंबर को कंगना रनौत मुंबई पहुंच रही हैं। इस सारे विवाद में अब करणी सेना भी जुड गई है। करणी सेना ने अब कंगना रनौत का समर्थन करने का ऐलान कर दिया है।

नौ सितंबर को कंगना रनौत जब मुंबई के एयरपोर्ट पर पहुंचेंगी, तो करणी सेना के लोग वहां मौजूद रहेंगे। करणी सेना का कहना है कि वो एयरपोर्ट से लेकर घर तक कंगना के साथ रहेंगे और उनकी सुरक्षा करेंगे।

इसके अलावा कंगना रनौत से जुड़ा मुद्दा अब बड़ा होता जा रहा है। सोमवार को जम्मू में करणी सेना ने शिवसेना के खिलाफ प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने जम्मू में महाराष्ट्र सरकार और संजय राउत के खिलाफ प्रदर्शन किया और सख्त कार्रवाई की डिमांड की।

आपको बता दें कि कंगना रनौत ने बीते दिनों लगातार मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ बयान दिए। ऐसे में शिवसेना की तरफ से संजय राउत ने पलटवार किया है। जिसके बाद से ही दोनों के बीच में जुबानी जंग छिड़ी हुई है, इसी बीच संजय राउत ने कहा कि कंगना को मुंबई वापस नहीं लौटना चाहिए।

गौरतलब है कि करणी सेना पूर्व में भी कई बार बॉलीवुड के मसलों में शामिल हो चुकी है, फिर चाहे पद्मावत को लेकर विवाद हो या फिर किसी अन्य मामले पर हो, अब जब कंगना रनौत की ओर से मराठा शब्द के मुद्दे को उठाया गया तो करणी सेना फिर इसमें शामिल है।

इसके बाद कंगना रनौत ने नौ सितंबर को मुंबई लौटने का ऐलान किया। अब केंद्रीय गृह मंत्रालय की तरफ से कंगना को Y कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है, ऐसे में उनकी सुरक्षा में उनके साथ 11 जवान मौजूद रहेंगे। गौरतलब है कि कंगना रनौत के मुंबई लौटने पर शिवसेना के कई कार्यकर्ताओं के जमा होने के आसार हैं, ऐसे में निरंतर अभिनेत्री कंगना रनौत की सुरक्षा को लेकर प्रश्न उठ रहे थे।

Next Story
epmty
epmty
Top