कामरा ने पुलिस के अरमानों पर फेरा पानी- 7 अप्रैल तक अग्रिम जमानत

चेन्नई। महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे एवं केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लेकर पैरोडी सॉन्ग प्रस्तुत करके चर्चा में आए स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने मुंबई पुलिस के अरमानों पर पानी फेर दिया है। मद्रास हाईकोर्ट ने कामरा को 7 अप्रैल तक अग्रिम जमानत दे दी है।
स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कमरा को मद्रास हाई कोर्ट ने 7 अप्रैल तक अग्रिम जमानत दे दी है। हाई कोर्ट में दाखिल की गई अपनी याचिका में कुणाल कामरा ने कहा था कि वह तमिलनाडु के विल्लुपुरम जनपद के रहने वाले हैं और अब वह जब भी मुंबई जाएंगे तो वहां की पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लेगी।
कुणाल कामरा ने मुंबई में शिवसेना के कार्यकर्ताओं से अपनी जान को खतरा बताते हुए हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत की डिमांड की थी।
मद्रास हाई कोर्ट ने कुणाल कामरा की याचिका को स्वीकार करते हुए उन्हें अब 7 अप्रैल तक अग्रिम जमानत दे दी है, जिसके चलते वापस मुंबई जाने पर अब महाराष्ट्र पुलिस कुणाल कामरा को गिरफ्तार नहीं कर सकेगी।
उल्लेखनीय है कि मुंबई पुलिस की ओर से कुणाल कामरा को दो समन जारी किए जा चुके हैं, जिसमें कामरा को मुंबई पुलिस ने 31 मार्च को पेश होने के लिए कहा गया है।