कमलनाथ ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद राज्य सरकार पर लगाए आरोप

भोपाल । मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल से मुलाकात के बाद आरोप लगाया कि राज्य में अनुसूचित जाति, जनजाति समेत सभी वर्ग के लोग परेशान हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सुबह राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की। इसके बाद राजभवन के बाहर मीडिया से चर्चा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल को राज्य की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि राज्य में अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लोगों पर अत्याचार हो रहे हैं। इसके अलावा किसान परेशान हैं। युवाओं को रोजगार नहीं हैं। आर्थिक गतिविधियां ठप पड़ी हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बताया कि उन्होंने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि वे इन सबको मामलों को देखें। खासतौर से अनुसूचित जनजाति के लाेगों पर अत्याचार के मामलों में गौर करने का अनुरोध किया गया है।
वार्ता