आज खत्म हो जाएगा काली पीली टैक्सी का सफर- सड़क से होगी गायब

आज खत्म हो जाएगा काली पीली टैक्सी का सफर- सड़क से होगी गायब

मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की सड़कों पर चारों तरफ दौड़ती दिखाई देने वाली काली पीली टैक्सी के नाम से विख्यात प्रीमियर पद्मिनी कार का आज सड़कों पर अंतिम दिन है। 60 साल पहले आरंभ हुई काली पीली टैक्सी की यह सेवा आज सड़कों से गायब हो जाएगी। क्योंकि परिवहन विभाग की ओर से निर्धारित की गई गाड़ियों की अवधि के मुताबिक प्रीमियर पद्मिनी की उम्र आज पूरी हो रही है।

दरअसल 60 साल पहले मुंबई की सड़कों पर लोगों के आने-जाने के लिए टैक्सी सेवा शुरू की गई थी। इस सेवा में धीरे-धीरे प्रीमियर पद्मीनी कार ने अपना आधिपत्य जमा लिया था। जिसके चलते चारों तरफ प्रीमियर पद्मीनी कार के रूप में काली पीली टैक्सियां दिखाई देने लगी थी।


इन टैक्सियों का रजिस्ट्रेशन ताडदेव स्थित परिवहन विभाग के दफ्तर में होता हैं । आरटीओ दफ्तर के मुताबिक प्रीमियर पद्मीनी कार का आखिरी रजिस्ट्रेशन वर्ष 2003 की 29 अक्टूबर को हुआ था‌। अब मुंबई में टैक्सियों की आयु सीमा 15 साल निर्धारित कर दी गई है।

इसलिए रविवार को अंतिम रजिस्ट्रेशन वाली प्रीमियर पद्मिनी कार की आयु भी पूरी हो जाएगी। लिहाजा सोमवार से मुंबई की सड़कों पर प्रीमियर पद्मीनी कार के रूप में यह काली पीली टैक्सियां नहीं दिखाई देगी।

आखिरी प्रीमियर पद्मिनी टैक्सी के मालिक अब्दुल करीम का कहना है कि यह टैक्सियां मुंबई की शान है। हालांकि आधुनिक समय में अप बेस टैक्सी के बढ़ते क्रेज की वजह से इन काली पीली टैक्सी की मांग कम होती जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top