काल भैरव अष्टमी उत्सव का भंडारे के साथ हुआ समापन
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में स्थित शक्ति पीठ त्रिपुर बाला सुंदरी मंदिर में काल भैरव बाबा का तीन दिवसीय जयंती महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रथम दिन जहां वेदी स्थापना के साथ काल भैरव बाबा के पाठ शुरू किए गए, वहीं 5 दिसंबर को महाकाल भैरव बाबा का शराब से विशेष अभिषेक किया गया। इसके पश्चात संकट नाशक महायज्ञ का आयोजन हुआ। आज 6 दिसंबर को भंडारे के साथ महोत्सव का समापन किया गया। पंडित कृष्ण दत्त शास्त्री के मार्ग निर्देशन में हुए इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दूर-दूर से आए भक्तों ने प्रतिभाग किया।
काली नदी नयावास नदी रोड स्थित श्री विद्या महात्रिपुरा सुंदरी शक्तिपीठ मंदिर में काल भैरव अष्टमी पर 4 दिसंबर को भैरव बाबा जन्मोत्सव के अवसर पर सर्वप्रथम काल भैरव बाबा का दीप प्रज्वलित किया गया और वेदी की स्थापना की गई। इसके पश्चात विधि विधान से पंडित कृष्ण दत्त शास्त्री के सानिध्य में पंडित शिवम शास्त्री, शिवम शर्मा, सोनू शादिल्य द्वारा भैरव बाबा का पूजन किया गया। इसके पश्चात काल भैरव बाबा का पाठ शुरू हुआ। 5 दिसंबर को शाम के समय शाबर मंत्र प्रवीण व अन्य भक्तों के द्वारा काल भैरव बाबा का शराब से विशाल में भव्य अभिषेक किया गया। इस दौरान 56 भोग काल भैरव बाबा को भेंट किए गए। काल भैरव बाबा का पंचामृत स्नान हुआ और इसके साथ ही भैरव बाबा की विशेष पूजा आराधना पंडित शिवम शास्त्री द्वारा कराई गई। तत्पश्चात शाम के समय काल भैरव बाबा, मां बगलामुखी, मां त्रिपुर सुंदरी के वैदिक मंत्रों से संकट नाश और सभी तंत्र बाधाओं से मुक्ति हेतु महायज्ञ का आयोजन किया गया। महायज्ञ के पश्चात सभी श्रद्धालुओं द्वारा बलि निवेदित की गई और इसके पश्चात कुष्मांड बलि दी गई। तत्पश्चात महाकाली माई का महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र ममता त्यागी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अंत में महाकाल भैरव बाबा की भव्य आरती की गई, जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया। आज 6 दिसंबर को भंडारे के साथ काल भैरव महोत्सव का समापन किया गया। इससे पूर्व पंडित किशन दत्त शास्त्री व अन्य वैदिक ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रों के बीच हवन पूजन कर काल भैरव बाबा से सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण करने के लिए प्रार्थना की गई।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से पंडित कृष्ण दत्त शास्त्री पंडित शिवम शास्त्री मिकी दादा राजू पंडित शाबर मंत्र साधक प्रवीण संजय बंसल गगन तायल नवनीत शर्मा शिवम शर्मा अंकित शर्मा सचिन शर्मा मदनलाल कौशिक इअजय तनेजा भावना तनेजा भीमसेन कंसल आदि मौजूद रहे।