बस 500 के नोट से चलाएं काम- 1000 का नोट लाने का हमारा इरादा नहीं

बस 500 के नोट से चलाएं काम- 1000 का नोट लाने का हमारा इरादा नहीं

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर ने कहा है कि फिलहाल 1000 रूपये का नोट लाने की हमारी कोई योजना नहीं है। लोगों को सबसे बड़े नोट के रूप में प्रचलित 500 रूपये के नोट से ही अपने काम को आगे बढ़ाना होगा।

सोमवार को भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा है कि फिलहाल सरकार की योजना 1000 रुपए का नोट चलन में लाने की नहीं है और ना ही अभी तक ऐसा कोई प्रस्ताव तैयार किया गया है।


बैंक की ओर से वापिस लिए गए 2000 रुपए के नोट आगामी 30 सितंबर तक पहले की तरह चलते रहेंगे। 2000 रूपये के नोट से कोई भी व्यक्ति कहीं भी जाकर निर्धारित की गई तिथि तक खरीदारी कर सकता है। यदि कोई परेशानी आती है तो उसके समाधान के लिए भारतीय रिजर्व बैंक हर समय तैयार है। आरबीआई गर्वनर ने कहा है कि हमने बैंकों के जरिए नोट वापिस लेने की प्रक्रिया पर नजर रखना शुरू कर रखी है। नोट वापसी के लिए 4 महीने का समय दिया गया है। जल्दबाजी की कोई जरूरत नहीं है। इसलिए लोग आराम से बैंक जाए और 2000 रूपये के नोट के बदले अन्य नोट प्राप्त कर अपनी टेंशन को खत्म करें।

epmty
epmty
Top