बीजेपी अध्यक्ष से जूनियर इंजीनियर की भिड़ंत- जूते तक नौबत
पलवल। ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर कॉल करने वाले बीजेपी अध्यक्ष की बिजली निगम के जूनियर इंजीनियर के साथ भिड़ंत हो गई। इस जुबानी जंग में नौबत जूते मारने तक पहुंच गई। जूते मारने की वार्निंग देने वाले भाजपा नेता की शिकायत पर जूनियर इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया है। बिजली कर्मचारियों ने जूनियर इंजीनियर के समर्थन में सामने आते हुए धरना भी दिया।
पलवल में ट्रांसफार्मर लगाने के मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष के साथ भिडने वाले बिजली निगम के जूनियर इंजीनियर पवन कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। निगम की ओर से इस बाबत आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
बताया जा रहा है कि भीकू के नगला में एक नया ट्रांसफार्मर लगाना मंजूर हुआ था, इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया द्वारा जूनियर इंजीनियर पवन कुमार को फोन कॉल करते हुए गांव में ट्रांसफार्मर लगाने की बात कही गई।
बताया जा रहा है कि फोन कॉल के दौरान एक दूसरे की टोन को लेकर दोनों के बीच रस्साकसी हो गई, जिसके चलते आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष चरण सिंह ने जूनियर इंजीनियर के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस को दी गई शिकायत में जूनियर इंजीनियर का कहना है कि अगर उसके साथ कोई हादसा होता है तो उसके लिए भाजपा जिला अध्यक्ष जिम्मेदार होंगे।
उन्होंने पुलिस कोदी गई शिकायत के साथ अपनी और भाजपा जिला अध्यक्ष के बीच हुई बातचीत की ऑडियो भी पुलिस को दी है। उधर बिजली निगम के अफसरों ने जूनियर इंजीनियर को सस्पेंड करने का फरमान जारी कर दिया है। जूनियर इंजीनियर को सस्पेंड किए जाने के विरोध में बिजली कर्मियों द्वारा सोमवार को धरना भी दिया गया था।