विद्युत कनेक्शन देने के नाम पर रिश्वत लेते अवर अभियंता गिरफ्तार

विद्युत कनेक्शन देने के नाम पर रिश्वत लेते अवर अभियंता गिरफ्तार

गोण्डा। जिले के इटियाथोक थानाक्षेत्र के मेहनौन विद्युत उपकेंद्र पर तैनात अवर अभियंता को एंटी करप्शन टीम ने शुक्रवार को विद्युत कनेक्शन देने के नाम पर दस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार,वादी सतराम यादव ने गत 28 जुलाई को अपने भाई तुलाराम यादव के नाम सिंचाई के संयंत्र के लिये दो किलो वाट का कनेक्शन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, जिसका स्थलीय सत्यापन अवर अभियंता संतोष मंडल के द्वारा किया जाना था । कई बार फोन से व कार्यालय पर मिलकर सत्यापन करने का निवेदन किया गया इसके बावजूद भी उनके द्वारा आवेदन पत्र का सत्यापन कर उच्च अधिकारियों को अग्रसारित नहीं किया गया बल्कि सत्यापन के लिए दस हजार रुपए की मांग की गई।

आज दोपहर में इटियाथोक कस्बा स्थित एक रेस्टोरेंट पर और अभियंता संतोष मंडल को विद्युत मोटर कनेक्शन के लिए वादी से दस हजार रुपए घूस लेते मौके पर मौजूद एंटी करप्शन टीम के सदस्यों ने आरोपित अवर अभियंता को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

Next Story
epmty
epmty
Top