एक्सप्रेस ट्रेन पर लगाई छलांग- जिंदा जला व्यक्ति- मचा हडकम्प

एक्सप्रेस ट्रेन पर लगाई छलांग- जिंदा जला व्यक्ति- मचा हडकम्प

झांसी। रेलवे स्टेशन की प्लेटफार्म की टीनशेड से कूदकर एक व्यक्ति ने ट्रेन पर कूदा तो हाईटेशन की चपेट में आने से वह जिंदा जल गया। ट्रेन पर युवक के कूदने से हडकम्प मच गया। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को नीचे उतारा और आगे की कार्यवाही में जुटी।

मिली जानकारी के अनुसार झांसी रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक पर जैसे ही शुक्रावार की रात करीब 10 बजे गोवा एक्स्रपेस ने एंट्री की तो प्लेटफार्म के टीनशेड पर छिपकर बैठा व्यक्ति ट्रेन पर कूद गया, जिससे वह हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से जिंदा जल गया। युवक 15 मिनट तक इंजन पर खड़ा होकर जलता रहा। इसी बीच पुलिस ने कड़ी मशक्कत करते हुए आग बुझाकर शव को नीचे उतारा। इसी वजह से ट्रेन एक घंटे 45 मिनट तक खड़ी रही। शव उतारने के बाद दोाबरा ओएचआर्ठ लाईन शुरू कराई, जिसके बाद ट्रेन 11 बजकर 45 मिनट पर रवाना हुई।

Next Story
epmty
epmty
Top