ज्वेलर्स से दिनदहाड़े लूट - कनपटी पर पिस्टल लगाकर सोने चांदी....

जयपुर। बाइक पर सवार होकर पहुंचे बदमाशों ने दिनदहाड़े कनपटी से पिस्टल लगाकर सर्राफ के साथ लूट की घटना को अंजाम दे दिया। बदमाश ज्वेलर्स से लाखों रुपए की कीमत के सोने चांदी के जेवरात से भरे बैग को लूट कर फरार हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमें में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।
बृहस्पतिवार को बहरोड जनपद के मांढण का रहने वाला 40 वर्षीय सर्राफ अनिल सोनी रोजाना की तरह बाइक पर सवार होकर गांव महतावास स्थित अपनी दुकान पर जा रहा था। इस दौरान उसके पास तकरीबन 10 लाख रुपए की कीमत के सोने चांदी के आभूषण, दुकान की चाबी और वही खाता रखा बैग भी मौजूद था।

जैसे ही अनिल सोनी महतावास गांव के पास पहुंचा तो उसी समय बाइक पर सवार होकर आए दो बदमाशों में से एक के हाथ में लठ था और दूसरे के हाथ में पिस्टल। बाइक सवारों ने आतंकित कर सर्राफ को रोक और दूसरे बदमाश ने उसकी कनपटी पर पिस्टल लगाते हुए जेवरात भरा बैग लूट लिया।
शोर ना मचाने की धमकी देते हुए बदमाश हरियाणा की तरफ भाग गए। लूट की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया। इस दौरान डायल 112 नंबर गाड़ी की दौड़ धूप में एक कार से भिड़ंत भी हो गई, जिससे दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत इस बात की रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस लूट करके फरार हुए बदमाशों की तलाश में लगी हुई है।