हाईटेंशन तार की चपेट में आकर 3 लोगों के मरने के मामले में JE सस्पेंड

गोरखपुर। सोनबरसा कस्बे में हाई टेंशन लाइन का तार टूट कर गिरने से तीन लोगों के जलने के मामले में विद्युत विभाग की ओर से की गई कार्यवाही के अंतर्गत जूनियर इंजीनियर को सस्पेंड कर दिया गया है।
गोरखपुर के सोनबरसा कस्बे में 29 दिसंबर को विशुनपुर बुजुर्ग के धनहा टोला में हाई टेंशन लाइन का तार टूट कर गिरने से ढाई वर्षीय अदिति, 9 वर्षीय अनु तथा शिवराज के जिंदा जलने के मामले में विद्युत विभाग की ओर से की गई कार्यवाही के अंतर्गत जगदीशपुर विद्युत उपकेंद्र के जूनियर इंजीनियर रविंद्र चौबे को रविवार की देर रात सस्पेंड कर दिया गया है।
तीन लोगों के जिंदा जलकर मरने के इस मामले में विद्युत परीक्षण खंड-प्रथम के अधिशासी अभियंता हंसराज रस्तोगी को पहले ही हटाया जा चुका है।
फिलहाल सस्पेंड किए गए जूनियर इंजीनियर को विद्युत वितरण खंड के एकसईएन दफ्तर से संबद्ध किया गया है। इस मामले को लेकर क्षेत्र के लोगों ने बिजली निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तकरीबन 2 घंटे तक हाइवे को जाम रखा था।