मिशन 18 से 25 पर जेडीयू का फोकस, यंग वोट के लिए खास प्लान

मिशन 18 से 25 पर जेडीयू का फोकस, यंग वोट के लिए खास प्लान

पटना बिहार विधान सभा चुनाव में जेडीयू की नजर 18 से 25 वर्ष के युवा वोटरों पर टिक गई है, जिनकी आबादी विहार में लगभग 16 प्रतिशत के आसपास है. ये वो युवा वोटर है जो किसी भी पार्टी की किस्मत बदल सकते हैं. इसी बात को भांपते हुए जेडीयू ने अपने पार्टी के दो विंग छात्र युवा जेडीयू और युवा जेडीयू के लोगों को निर्देश दिया हैं कि पार्टी की नीति और सिद्धांत के साथ-साथ नीतीश कुमार के युवाओं के लिए किए जा रहे कार्यों को उन तक तक पहुंचाए. जेडीयू के इस रणनीति को अमली जामा पहुंचाने में जेडीयू के युवा नेताओ और कार्यकर्ताओं की बड़ी भूमिका होने जा रही है. जेडीयू के मिशन 18 से 25 को पूरा करने का मंत्र मंगलवार को जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद आरसीपी सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से बिहार के तमाम जिलों के युवा छात्र जेडीयू के नेताओ को दिया।

आरसीपी सिंह ने युवा छात्र जेडीयू के नेताओं को सम्बोधित करते हुए कहा की बिहार के तमाम कॉलेज कृ होस्टल , शिक्षण संस्थान में जाकर युवाओं से मिलने और नीतीश के युवाओं के विकास के कार्य की जानकारी दें. जेडीयू युवा छात्र के प्रदेश अध्यक्ष गुंजन पटेल कहते हैं कि सीएम नीतीश हमेशा से पार्टी में युवाओं को महत्वपूर्ण भूमिका देते रहे हैं। कई विधायक युवा हैं. पार्टी संगठन में भी युवाओं की भूमिका है. इसके साथ ही बिहार में युवाओं के रोजगार के साथ-साथ शिक्षा के लिए जितनी योजनाएं चलाई है उतना आज तक किसी भी सरकार ने नहीं किया है. इसी को युवा जेडीयू के नेता और कार्यकर्ता युवाओं के बीच जाकर बताएंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top