जयललिता की करीबी शशिकला का दोबारा राजनीति में एंट्री का ऐलान

जयललिता की करीबी शशिकला का दोबारा राजनीति में एंट्री का ऐलान
  • whatsapp
  • Telegram

चेन्नई। लोकसभा चुनाव- 2024 में बुरी तरह से मिली नाकामयाबी के बाद एआईएडीएमके की सुप्रीमो एवं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रही जय ललिता की करीबी शशिकला ने एक बार फिर से दोबारा से राजनीति में उतरने का ऐलान करते हुए कहा है कि एआईएडीएमके की कहानी अभी खत्म नहीं हुई है।

सोमवार को ऐसा एआईएडीएमके की अध्यक्ष एवं तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रही जय ललिता की करीबी शशिकला ने लंबे समय तक राजनीति से दूर रहने के बाद आज एक बार फिर से राजनीति में दोबारा से उतरने का ऐलान किया है। शशि कला ने कहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 में मिली करारी हार के बावजूद अभी एआईएडीएमके की कहानी खत्म नहीं हुई है, अभी तो मेरी शुरुआत हो रही है। शशिकलां ने राजनीति में दोबारा से एंट्री का ऐलान करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से वायदा किया है कि वर्ष 2024 में होने वाले विधानसभा चुनाव में एआईएडीएमके की दोबारा से सत्ता में वापसी होगी और हम 2024 में अम्मा यानी जयललिता की सरकार बनाएंगे और वह पूर्ण बहुमत के साथ। वह इसलिए कि तमिलनाडु की जनता हमारे साथ है और मैं इस वक्त पूरी तरह से मजबूत हूं।

Next Story
epmty
epmty
Top