विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा की प्रतिमा से भाला चोरी
मेरठ। कानून और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ रखने का दावा करने वाली महानगर पुलिस के गस्त के दावों की पोल खोलते हुए बदमाश मुख्य चौराहे पर लगी इंटरनेशनल एथलीट की प्रतिमा से भाला चोरी कर फरार हो गए हैं। बेखौफ चोरों ने सीसीटीवी कैमरे के डर को नजर अंदाज कर चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया है।
मेट्रो सिटी मेरठ के हापुड़ अड्डा चौराहे का सौंदर्य करण कराते हुए मेरठ विकास प्राधिकरण की ओर से भारत सिटी के बोर्ड के साथ भाला फेंकते हुए अंतरराष्ट्रीय एथलीट नीरज चोपड़ा का आदमकद स्टैचू लगवाया था। इसी के साथ क्रिकेट, बैडमिंटन, हॉकी, तीरंदाजी और एथलेटिक्स खिलाड़ियों के भी कई स्टैचू लगाए गए हैं।
बीती रात चोरों की नजर नीरज चोपड़ा की प्रतिमा पर लगे भाले पर जाकर ठहर गई। जिसके चलते बदमाशों ने पूरे इत्मीनान के साथ प्रतिमा पर लगा भाला चुराया और आराम के साथ फरार हो गए। बीच चौराहे पर लगी प्रतिमा से भाला चोरी हो जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। बदमाशों द्वारा चोरी की यह वारदात उस चौराहे पर अंजाम दी गई है जहां सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थाओं द्वारा प्रत्येक एंगल पर नजर रखने के लिए कैमरे लगवाए गए हैं।
एसपी सिटी पीयूष सिंह का कहना है कि भाला चोरी नहीं हुआ है बल्कि एक ट्रक वाले से भाला कुछ दिनों पहले टूट गया था। फिर भी यदि भाला चोरी होने का मामला प्रकाश में आता है तो मामले की जांच करके कार्यवाही की जाएगी।