एनएच 58 पर हुए हादसे से लगा जाम- ट्रक बाइक भिड़ंत में दो की मौत
मुजफ्फरनगर। दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-58 पर हुए हादसे में बाइक पर सवार होकर फैक्ट्री में काम करने जा रहे 2 कर्मचारियों की मौत हो गई है। हाईवे पर हुए इस हादसे के बाद सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया। घंटों तक जाम में फंसे रहे लोग गर्मी से बेहाल हुए रहे।
रविवार को जनपद मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-58 पर ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार 2 कर्मचारियों की मौत हो गई है। दोनों कर्मचारी मंसूरपुर थाना क्षेत्र के गांव जौहरा से बाइक पर सवार होकर जिला मुख्यालय स्थित सर्वोदय स्टील मिल में ड्यूटी करने जा रहे थे। जैसे ही दोनों बाइक सवार महिंद्रा गाड़ियों के शोरूम ए टू जेड के समीप पहुंचे उसी समय रोडियो से भरे ट्रक ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया।
ट्रक की टक्कर लगते ही दोनों कर्मचारी बाइक से उछलकर दूर जा गिरे और मौके पर ही दोनों के प्राण पखेरू उड़ गए। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने में लगी थी, कि इसी बीच हादसे की जानकारी पाकर मृतकों के परिजन गांव वालों के साथ मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा करते हुए रास्ता अवरुद्ध कर दिया।
हाईवे पर हो रहे इस हंगामे से सड़क के दोनों तरफ कई किलोमीटर लंबी लाइन लग गई। वीकेंड एवं पर्यटन और छुट्टियों के सीजन में लगे इस जाम से दोनों तरफ गाड़ियों का हुजूम जमा हो गया। पुलिस अफसरों ने किसी तरह समझा-बुझाकर हंगामा कर रहे लोगों को शांत करते हुए मृतकों के शव अपने कब्जे में लिए और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बाद में पुलिस को हाईवे पर लगे जाम को खुलवाने में पसीने छूट गए। आहिस्ता आहिस्ता करके वाहनों को निकालकर रास्ते को सुचारू कराया गया। इस दौरान अनेक लोग अपने ड्यूटी पर समय से पहुंचने में लेट हो गए।