पूर्व भाजपा संसद की जुबान के खिलाफ सड़कों पर उतरा जैन समाज
मेरठ। भारतीय जनता पार्टी के सांसद रहे महेश गिरी के खिलाफ सड़क पर उतरे सकल जैन समाज ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए बीजेपी सांसद की जुबान के खिलाफ नारेबाजी की। समाज के लोगों ने कहा कि भाजपा नेता साधु संतों को लेकर अभद्र टिप्पणी करके सामाजिक माहौल को बिगाड़ने का प्रयास कर रहे हैं।
सोमवार को कवि सौरभ जैन सुमन की अगवाई में सड़क पर उतरे सकल जैन समाज ने महानगर के हृदय स्थल बेगम पुल पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के सांसद रहे महेश गिरी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया है।
बेगम पुल पर इकट्ठा हुए जैन धर्मावलंबियों ने सड़क पर बैठकर गिरनार पर्वत पर जैन समाज की सुरक्षा और वहां आधिपत्य स्थापित करने की डिमांड उठाई। प्रदर्शन कर रहे लोगों की अगुवाई कर रहे कवि सौरभ जैन सुमन बताया है कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद रहे महेश गिरी ने अपने भाषण में साधुओं के नग्न गिरनार पर्वत की यात्रा करने को लेकर कहा था कि इनका शीश धड़ से अलग कर देंगे।
बाद में इस बात का खंडन करते हुए बीजेपी के पूर्व सांसद महेश गिरी ने कहा कि उनकी बातों को तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया है। कवि सौरभ जैन सुमन ने कहा है की भला कोई किसी के कुछ कहे, किसी के संबंध में कैसे कुछ भी लिख सकता है?