अय्याशी के लिए जेलर मंगवाते हैं लड़कियां- डीएम ने दिए जांच के आदेश

अय्याशी के लिए जेलर मंगवाते हैं लड़कियां- डीएम ने दिए जांच के आदेश

एटा। जेल वार्डन की ओर से लगाए गए बड़े आरोपों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने जेलर द्वारा लड़कियां मंगवा कर जेल में अय्याशी किए जाने के आरोपों की जांच के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने जिला कारागार के जेल वार्डन राजीव हंस कुमार द्वारा जेलर के खिलाफ लगाए गए आरोपी का संज्ञान लेते हुए जांच समिति गठित कर जेलर प्रदीप कश्यप पर लगे अय्याशी और उत्पीड़न के मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी द्वारा अपर जिला मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश सिंह और अपर उप जिलाधिकारी राजकुमार मौर्य को जांच समिति में शामिल किया है।

जेल वार्डन राजीव हंस कुमार ने जेलर प्रदीप कश्यप के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया पर चार वीडियो पोस्ट की है, जिसमें रुंधे गले से रोते हुए वार्डन ने प्रदीप कश्यप पर जेल के भीतर अय्याशी करने और उत्पीड़न के आरोपों में कहा है कि जेलर प्रदीप कश्यप, चीफ अरविंद और डिप्टी जेलर जहान सिंह द्वारा उनका मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है।

अपने आरोपों में जेल वार्डन राजीव हंस कुमार ने जेलर पर गैर समुदाय की लड़कियों को मंगवाने और उनके साथ जेल के भीतर अय्याशी करने का गंभीर आरोप लगाया है।

जेल वार्डन ने मांगे पूरी नहीं होने पर छुट्टी नहीं देने जैसे कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं और परेशान होकर वीडियो में आत्महत्या करने की धमकी भी दी है।

Next Story
epmty
epmty
Top