लोहे की रोढ से कैदी की पीठ पर जेल अधीक्षक ने लिख दिया आतंकवादी

लोहे की रोढ से कैदी की पीठ पर जेल अधीक्षक ने लिख दिया आतंकवादी

चडीगढ़। पंजाब के जेल अधीक्षक पर एक कैदी ने गंभीर आरोप लगाये हैं। कैदी का आरोप है कि मुद्दा उठाने पर जेल अधीक्षक ने उसे पिटाई की और टॉर्चर किया। बाद में जेल अधीक्षक ने उसकी पीठ पर आतंकवादी लिख दिया। इस मामले को लेकर डिप्टी सीएम ने जांच के आदेश दिये हैं।

मिली जानकारी के अनुसार करमजीत सिंह नाम का एक व्यक्ति हत्या के मामले में अंडर ट्रायल कैदी है और उसे आजीवान कारावास सुनाई गई है। बताया जा रहा है कि कैदी करमजीत सिंह ने कहा कि जेल मे कैदियों की स्थिति बेकार है। एड्स और हेपेटाइटिस से ग्रसित लोगों को भी दूसरे वार्डों में नहीं रखा जा रहा है। करमजीत ने जेल अधीक्षक पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब उसने इस समस्या को उठाया तो जेल अधीक्षक ने उसकी पिटाई कर दी। जेल अधीक्षक ने उसे टॉर्चर करने के बाद लोहे की रॉड से उसकी पीठ पर आतंकवादी लिख दिया।

इस मामले को संज्ञान में लेते हुए डिप्टी सीएम सुखजिंदर रंधावा ने जांच के आदेश दिये हैं। उन्होंने कहा कि करमजीत सिंह का मेडिकल टेस्ट कराया जाये। डिप्टी सीएम के आदेश के बाद इस मामले की जांच फिरोजपुर के डीआईजी तजिंदर सिंह करेंगे।

कैदी द्वारा लगाये गये आरोप पर जेल अधीक्षक बलबीर सिंह ने कहा कि कैदी को झूठी कहानी बनाने की आदत है। उन्होंने कहा कि कैदी पर 11 केस दर्ज है। हम बैरक की तलाशी ले रहे थे इसी दौरान उसके पास से एक फोन बरामद हुआ था। वह हमारी कार्रवाई से परेशान है इसलिये कैदी करमजीत ने यह आरोप लगा रहा है।





Next Story
epmty
epmty
Top