46 साल बाद खुला जगन्नाथ मंदिर का खजाना- कीमती सामानों की होगी..

46 साल बाद खुला जगन्नाथ मंदिर का खजाना- कीमती सामानों की होगी..

पुरी। विश्व प्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ मंदिर का खजाना 46 साल बाद खोला गया है। भंडार गृह में लकड़ी के छह बड़े संदूक भेजे गए हैं। खजाने में रखें कीमती सामानों की अब डिजिटल सूची बनेगी।

रविवार की दोपहर उड़ीसा के पुरी स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर के खजाने को खोल दिया गया है। मुख्यमंत्री के दफ्तर की ओर से की गई पुष्टि में बताया गया है कि जगन्नाथ मंदिर का खजाना खोले जाने के दौरान भंडार गृह में सरकार के प्रतिनिधि, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधिकारी और श्री गजपति महाराज के प्रतिनिधि समेत 11 लोग मौजूद हैं।

अधिकारियों के मुताबिक 40 साल बाद खोले गए जगन्नाथ मंदिर के खजाने में रत्न भंडार में मौजूद कीमती सामानों की सरकार की ओर से डिजिटल लिस्टिंग कराई जाएगी। जिसमें उनके वजन और निर्माण जैसी जानकारियां उल्लिखित होगी।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के सुपरिटेंडेंट डीबी गणनायक ने कहा है कि इंजीनियर मरम्मत कार्य के लिए भगवान जगन्नाथ के रत्न भंडार का सर्वे करेंगे। उल्लेखनीय है कि आधिकारिक तौर पर श्री जगन्नाथ मंदिर का खजाना अंतिम बार 40 साल पहले वर्ष 1978 में खोला गया था।

Next Story
epmty
epmty
Top