हुआ ऐलान- मंगलवार को बंद रहेंगे यूपी के सभी प्राइवेट स्कूल
लखनऊ। अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन एवं एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स की संयुक्त बैठक में आगामी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के सभी बोर्डों से संबंधित प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का ऐलान किया गया है। यह फैसला आजमगढ़ में 11वीं की छात्रा द्वारा की गई आत्महत्या के मामले में स्कूल के प्रिंसिपल एवं शिक्षक की गिरफ्तारी के विरोध में लिया गया है। रविवार को एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स यूपी एवं अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की ओर से आगामी मंगलवार को उत्तर प्रदेश के सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड आदि से संबंधित सभी प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का ऐलान किया गया है। यह फैसला शनिवार को हुई दोनों संगठनों की संयुक्त बैठक में लिया गया है।
स्कूलों के संगठन की ओर से बताया गया है कि मंगलवार को उत्तर प्रदेश के प्राइवेट स्कूलों को बंद रखने का फैसला आजमगढ़ के एक निजी स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षक की गिरफ्तारी के विरोध में लिया गया है। आजमगढ़ के इसी स्कूल की 11वीं कक्षा की छात्रा ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। 17 वर्षीय छात्रा ने स्कूल की इमारत की तीसरी मंजिल पर चढ़कर छलांग लगाते हुए अपनी जान दे दी थी। इस निजी स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षक पर हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस का कहना है कि मृतक छात्रा के परिजनों ने आरोप लगाया है कि स्कूल के प्रिंसिपल एवं शिक्षक द्वारा लगातार किए जा रहे उत्पीड़न से परेशान होकर छात्रा ने आत्महत्या करने जैसा आत्मघाती कदम उठाया है।