अखिलेश के करीबी इत्र कारोबारी के घर IT का छापा- दीवार कूदकर...

कन्नौज। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी इत्र कारोबारी के कई ठिकानों पर आयकर विभाग के अधिकारियों ने छापा मार कार्यवाही की है। आईटी और जीएसटी के अधिकारियों की टीम सवेरे दीवार फांदकर कारोबारी के घर में पहुंची है।
बुधवार को आयकर विभाग और जीएसटी के अधिकारियों की टीम द्वारा अखिलेश यादव के करीबी इत्र कारोबारी मनोज दीक्षित के कई ठिकानों पर छापा मार कार्यवाही की जा रही है।

छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंची अधिकारियों की टीम को देखकर जब कारोबारी के परिवार ने गेट नहीं खोला तो अधिकारियों ने दीवार फांदकर कारोबारी के घर के भीतर प्रवेश किया।
आयकर विभाग के अधिकारी इत्र कारोबारी के यहां से मिले दस्तावेज एवं वित्तीय लेनदेन की जांच में जुटे हुए हैं। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव रह चुके इत्र कारोबारी मनोज दीक्षित और उनके भाई सुबोध दीक्षित, अतुल, विपिन, राम और श्याम के घर और कारखाने भी है।
इत्र कारोबारी सुबोध और उनके भाइयों के खिलाफ इनकम टैक्स विभाग को गड़बड़ी किए जाने की शिकायत मिली थी। फिलहाल ठिकानों पर मौजूद पुलिस किसी को भी अंदर और बाहर जाने की इजाजत नहीं दे रही है।