काउंटी ग्रुप और उससे जुड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठिकानों पर IT का छापा

नोएडा। काउंटी ग्रुप और उससे जुड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठिकानों पर छापा मार कार्यवाही करते हुए आयकर विभाग की टीमों ने वहां मिले दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया है। सेल कंपनी के जरिए की गई हेराफेरी की आयकर विभाग द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।
बुधवार को मेट्रो सिटी नोएडा स्थित काउंटी ग्रुप की यूनिट और उससे जुड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठिकानों पर आयकर विभाग की ओर से छापामार कार्रवाई की गई है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में नोएडा यूनिट की तकरीबन 30 से भी अधिक टीमें काउंटी ग्रुप और उससे जुड़े ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापा मार करवाई कर रही है।
आयकर विभाग का मानना है कि काउंटी ग्रुप और उससे जुड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनियों द्वारा मुखौटा कंपनियों के माध्यम से लेनदेन और हिसाब किताब में भारी हेरफेर किया गया है और नगदी में ट्रांजैक्शन होना दिखा दिया गया है।
काउंटी ग्रुप और उससे जुड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी के ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा की जा रही छापामार कार्यवाही के बाद अब इनसे जुड़े लोगों में चारों तरफ हड़कंप मचा हुआ है।