एक्सपोर्टर के मुरादाबाद व अमरोहा स्थित ठिकानों पर आईटी की रेड

मुरादाबाद। जाने माने एक्सपोर्टर के महानगर एवं अमरोहा स्थित ठिकानों पर इनकम टैक्स की रेड से चारों तरफ हड़कंप मच गया है। एक्सपोर्टर के परिजनों के मोबाइल स्विच ऑफ हो गए हैं। हालांकि स्थानीय प्रशासन की ओर से आयकर विभाग की इस रेड की अभी तक पुष्टि नहीं की गई है।
मंगलवार को मुरादाबाद एवं अमरोहा के विख्यात एक्सपोर्टर सीएल गुप्ता एक्सपोर्ट्स के महानगर एवं अमरोहा स्थित ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा पूरे लाव लश्कर के साथ छापामार कार्यवाही किए जाने की जानकारी मिल रही है।
हालांकि स्थानीय प्रशासन की ओर से अभी आयकर विभाग द्वारा की जा रही छापामार कार्यवाही की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन आयकर विभाग की रेड की खबर से निर्यातको में हड़कंप मच गया है।
जानकारी मिल रही है कि महानगर से होकर गुजर रहे नेशनल हाईवे पर स्थित सीएल गुप्ता एक्सपोर्ट की फैक्ट्री, स्कूल, आई इंस्टीट्यूट और आवास पर आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा छापामार कार्यवाही की जा रही है।
इलेक्शन ड्यूटी का स्टीकर लगाकर कई गाड़ियों में सवार होकर पहुंचे आयकर अधिकारियों के साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों के होने की खबर भी हाथ लग रही है।
इस बीच सीएल एक्सपोर्ट के महाप्रबंधक अजय गुप्ता और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के नंबर स्विच ऑफ आ रहे हैं, जिसके चलते दाल में काला होने के आसार लगाए जा रहे हैं।