नामांकन से ऐन पहले ही कांग्रेस कैंडिडेट के घर आईटी की रेड

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की तैयारी कर रहे कांग्रेस कैंडिडेट के काम में खलल डालते हुए इनकम टैक्स विभाग ने कांग्रेस कैंडिडेट के आवास और दफ्तर पर छापामार कार्रवाई की है। कैंडिडेट के समर्थक आईटी की दफ्तर पर रेड का विरोध कर रहे हैं।
बृहस्पतिवार को आयकर विभाग की टीमों ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की ओर से अपना उम्मीदवार बनाए गए श्रीनिवास रेड्डी के दफ्तर पर छापामार कार्यवाही की है। आयकर विभाग की कार्यवाही का निशाना बने श्रीनिवास रेड्डी को कांग्रेस ने खम्मम जिले की पलैर विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक कांग्रेस कैंडिडेट श्रीनिवास रेड्डी को आज बृहस्पतिवार को चुनाव लड़ने के लिए अपना नामांकन दाखिल करना था। जिस समय आयकर विभाग की ओर से कैंडिडेट के दफ्तर पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया गया उस समय कांग्रेस कैंडिडेट और उनके समर्थक नामांकन की तैयारी को अंतिम रूप दे रहे थे। नामांकन से ऐन पहले की गई छापा मार कार्यवाही का अब कांग्रेस कैंडिडेट के समर्थकों द्वारा विरोध किया जा रहा है।